ये पल है आज, कल यादें होंगी, ये पल न होंगे जब, तब बस बातें होंगी, जिंदगी के पन्नों को पलटोगे जब, तब आंखें नम और मुस्कराहटें होंगी।